नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को वहां के स्थानीय
निवासियों एवं पार्टी कार्यकताओं के साथ सुना गया
आज दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को भाजपा सुखदेवनगर मण्डल के तत्वाधान में लक्ष्मीनगर मुहल्ला में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को वहां के स्थानीय निवासियों एवं पार्टी कार्यकताओं के साथ सुना गया।वहां के स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना एवं प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के तहत कही गई हर बातों को अमल में लाने का संकल्प लिया तथा उनके द्वारा बतायी गई कश्मीर का केशर की शुद्धता एवं खरीदारी, लोकल फोर भोकल एवं मनुष्य के अन्दर की जिज्ञासा आदि विषयों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए लोगों ने अपने- अपने घरों में स्वदेशी चिजों को अपनाने एवं अपने आस पड़ोस में साफ सफाई रखने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय,उपाध्यक्ष श्रीमति मंजू चैरसिया, महामंत्री हरेन्द्र सिंह,रिंकू शाहदेव,श्रीमति रेणू तिर्की, श्रीमति सीमा मिश्रा,आशा शर्मा, रीता राय,उदय शंकर पाण्डेय,जानकी कुजूर, अखिलेश प्रसाद,संकुत्तला मिश्रा, आकाश कुमार,अनीता चैरसिया, मधुकांत सिंह,राखी देवी,सुषमा देवी, दया शंकर सिंह, मीरा सिंह,पार्वति देवी,अर्चना देवी,ललन प्रसाद,दीपा सिह,बीणा देवी सहित अन्य मुहल्लावासी उपस्थित थे।

0 Comments