गरीब एवं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना
ही सबसे बड़ी खुशी : पूनम दुबे
आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डुलडुल दुबे ने रातू रोड तिवारी गली, मधुकम में अपनी धर्मपत्नी पूनम दुबे का जन्म दिवस गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, गर्म वस्त्र, मास्क,सैनिटाइजर,ब्रेड, बिस्कुट एवं पौष्टिक भोजन खिलाकर मनाया। पूनम दुबे ने कहा आज मुझे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं अपनी अपनी जन्मदिन अथवा शादी का सालगिरह आदि महोत्सव गरीब जरूरतमंदों के बीच ही मनाएं।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित मंटू कुमार, किशन कुमार,यश दुबे, अजीत कुमार,अभिनव यादव, यशी चौधरी,राजकुमार,अभिजीत चौधरी, कुंदन वर्मा, चरण ठाकुर, छोटू कुमार मालाकार, सुदीप दास आदि मौजूद थे।





0 Comments