भाजपा ने समर्पित कार्यकर्ता को दिया
सम्मान : शिव किशोर
आज दिनांक 15 दिसंबर 2020 को पिस्कामोड़ में पंडरा मंडल के नवनियुक्त मंत्री एवं छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक रवि मेहता का नागरिक अभिनंदन भाजपा नेता एवं छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कुमारी अनिता, पंकज सोनी, संतोष गुप्ता, संजीव चौधरी,पूनम जायसवाल, शीला साहू, आदि मौजूद थे। रवि मेहता ने कहा मैं भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। भाजपा ने मुझे पंडरा मंडल का मंत्री बनाया है मैं इसे समर्पित भावना से निभाऊंगी वही शिव किशोर शर्मा ने कहा भाजपा ने एक समर्पित कार्यकर्ता को दिया सम्मान।इसके पूर्व रवि मेहता को पंडरा मंडल का मंत्री बनाए जाने पर छात्र क्लब ग्रुप द्वारा गरीब, जरूरतमंद के बीच मास्क, सेनीटाइजर,मिठाई एवं बच्चों के बीच गर्मटोपी, स्वेटर बांटकर खुशियां मनाई गई। धन्यवाद ज्ञापन कुमारी अनिता ने किया।




0 Comments