राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में टीम प्रन्यास
और राजकीय नेत्र अधिकोष रिम्स के द्वारा लगाया
गया नेत्रदान जागरूकता शिविर
रांची 14 दिसंबर, नेत्रदान के क्षेत्र में टीम प्रन्यास ने राजकीय नेत्र अधिकोष रिम्स के साथ मिलकर एक नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन रिम्स परिसर में किया गया। मौके पर इस कार्यक्रम में नेत्र विभाग के एच.ओ.डी. डॉ.भी. बी. सिन्हा, नेत्र अधिकोष के नोडल पदाधिकारी डॉ.राजीव कुमार गुप्ता, नेत्र प्रत्यारोपण सर्जन डॉ.राहुल प्रसाद, डॉ.सुनील, डॉ दीपक लकड़ा ने लोगों को नेत्रदान से संबंधित जानकारियां दी एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम को और बढ़ावा देने की अपील की!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीम प्रन्यास के संस्थापक डॉ चंद्र भूषण जो कि पहले ही अपना सहमती दे चुके हैं उन्होंने बताया कि उनकी टीम आगे भी ऐसी जागरूकता शिविर लगाते रहेगी उनके अलावा सुजीत तिवारी (सचिव), रश्मि पिंगवा कोषाध्यक्ष), अभिषेक कुमार (उपाध्यक्ष), रीना मजुमदार, डॉ अराधना सिन्हा ,पायल, पीयूष, संतोष सोनी, डॉ शक्ति, प्रेम सोनी, संजय वर्मा ने अपना नेत्रदान हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया!
इस कार्यक्रम का आयोजन करने में डॉ.राहुल जो कि नेत्र प्रत्यारोपण सर्जन की काफ़ी महत्पूर्ण भूमिका रही उनके अलावा राजकीय नेत्र अधीकोष के प्रबंधक अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार,शफि असलम परवेज ने नेत्रदान हेतु लोगों से सपथ पत्र भरवाया और लोगों को नेत्रदान के बारे मे जागरूक किया।इस कार्यक्रम में छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक सुनीता चौधरी सहित,रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स, चिकित्सक, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया एवं 100 से भी अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करायी। झारखंड के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने नेत्रदान जागरुकता अभियान आयोजन कमेटी को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर चंद्रभूषण, संस्थापक, ने किया।




0 Comments