पिरटांड प्रखंडवासियों के साथ झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन जी न्याय करें :दीपक महतो

पिरटांड प्रखंडवासियों के साथ झारखंड के लोकप्रिय

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन जी न्याय करें :दीपक महतो


हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड एवं

झारखंड आंदोलनकारी दीपक महतो ।











   गिरिडीह जिला स्थित पिरटांड प्रखंड के पर्वतपूर गांव में पुलिस पिकेट बनाए जाने को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत हैं। पिछले एक पखवाङे से यहां के ग्रामीण अपने रैयती जमीन पर पुलिस पिकेट बनाए जाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्रम में अब तक यहां के ग्रामण अबतक धरना देते आए हैं परंतु आज ग्रामीणों द्वारा एक रैली भी निकाला गया, प्राप्त सूचना के अधार पर यह कहा जा रहा है कि आज ग्रामीणों का आंदोलन अपनी मांगो के समर्थन में उग्र होता नजर आया। वहीं बताते चलें कि आज के प्रदर्शन में गिरिडीह विधायक ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं आजसू के संस्थापक सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी दीपक कुमार महतो ने भी पर्वतपूर के ग्रामीणों को द्वारा किए जा रहे आंदोलन को अपना संवैधानिक समर्थन दिया । इस क्रम में श्री महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हुए यह मांग किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, यथाशीघ्र ग्रामीणों की बात को सुने और अपने स्तर से सही- गलत की जांच करते हुए ग्रामीणों के साथ न्याय करें ताकि उनका आंदोलन उग्र होने से पहले हीं रुक जाए। श्री महतो ने आगे कहा कि पर्वतपूर ग्रामवासियों की पुस्तैनी ओर खतियानी जमीन पर पुलिस पिकेट का निर्माण कितना उचित और कितना अनुचित है इसकी संवैधानिक जांच करा कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को त्वरित गति से काररवाई करते हुए ग्रामीणों के पक्ष में न्याय करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments