अल्पसंख्यक मुसलमानों की समस्या मुख्यमंत्री से बहुत जल्द हल करवाएंगेः डॉ रामेश्वर उरांव

अल्पसंख्यक मुसलमानों की समस्या मुख्यमंत्री से 

बहुत जल्द हल करवाएंगेः डॉ रामेश्वर उरांव



   रांची 21 दिसम्बर- अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की तरफ से जो मांग रखी गई है वह वाजिब मांग है, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबंध है । हम बहुत जल्द अल्पसंख्यकों के मामलों एंव कुरैशी समाज के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे और इसका समाधान निकालने की भरपूर कोशिश करेंगे । क्योंकि यह सेकुलरिज्म की सरकार है । उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक आयोग, वित्त आयोग, मदरसा बोर्ड सहित कुरैश समाज की जो मांगे हैं उसे हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी। कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा था इसलिए देरी हुई है , लेकिन हमारी सरकार इस दौरान भी काफी काम किया है । वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कुरैश समाज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ने का एक सफल प्रयास किया है और ऐसा ही होना भी चाहिए । आपसी मतभेद नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज किसान थे ,हम भी किसान हैं और किसानों की समस्याओं को लेकर हम हमेशा लड़ते रहेंगे । उन्होंने कहा कि अकलियातो की सरकार है और इनके मदद से ही हमारी महागठबंधन की सरकार बनी है । इसलिए अकलियतो के हक और अधिकार के लिए फुरकान अंसारी हमेशा तैयार है । पशु खरिदारों को पुलिस पकड़ती है तस्कर कहती जो गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम उर्दू की बात करते हैं लेकिन उर्दू अखबार नहीं खरीदते हैं इससे हमारी कमजोरी का पता चलता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमेरिका का प्रेसिडेंट ट्रंप गया वैसा ही नरेंद्र मोदी की सरकार भी जाएगी, लेकिन यह भी कुर्सी छोड़ेंगे कि नहीं छोड़ेंगे यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन ये सच है कि इनकी सरकार जाना तो है । उन्होंने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि जमीनी हकीकत यही है कि ममता की सरकार ही रहेगी , लेकिन मीडिया कुछ और दिखा रही है । जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जिस तरह से मॉब लिंचिंग हुई है, जिन्होंने मॉब लिंचिंग की है । उन सभी को हमारी सरकार खोज कर सजा दिलाने का काम करेगी , यह इरफान अंसारी आपको विश्वास दिला रही है । जो मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवार है उसे भी मुआवजा देने के काम करेगी हमारी सरकार करेगी। कुरैश समाज ने अपनी मांगों को रखी है उसे हम सरकार से पूरा करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। हमारी सरकार में इनकी समस्या का हल हो यह हमारी प्राथमिकता में होगी। वर्तमान में जो हमारी महागठबंधन की सरकार बनी है इसमें अकलियतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्हीं के दम पर हमारी सरकार बनी है , इसलिए अकलियतों की जो भी समस्याएं है उसका समाधान करना हमारी सरकार का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि जेपीएससी में आर एस एस मानसिकता के लोग बैठे हुए हैं जब तक सेकुलरिज्म के लोग नहीं आएंगे तब तक जेपीएससी के बच्चों का परिणाम बेहतर नहीं आएगा और भ्रष्टाचार भी मुक्त नहीं होगा। इसलिए इसमें बदलाव की आवश्यकता है । वहीं खिजरी विधायक राजेश कश्यप ने कहा कि हमारी जो सरकार बनी है वह मुसलमानों के मत से बनी है और इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है । मुस्लिम समाज में सबसे बड़ा दर्द पूरे समाज की है , इसलिए हमारी प्राथमिकता होगी कि हम इस दर्द को कम करें और पूरे समाज की जो जायज मांगे हैं उसे सरकार से पूरा कराने की अपील करेंगे। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा झारखंड में रोजगार चलाने के लिए एक भी भैंस काडा का स्लाटर हाउस का निर्माण सरकार ने नहीं करवाया है जिसके कारण इस रोजगार से जुड़े हुए एक बड़ी आबादी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकिल उल रहमान ने कहा कि अविभाजित बिहार के समय अल्पसंख्यक मुस्लिमों की जो सहूलियत है प्राप्त थी वह अलग झारखंड बनने के बाद खत्म हो गई है । अब क्योंकि सेकुलरिज्म की सरकार है तो झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि वह सारी सुविधाएं झारखंड के अल्पसंख्यक मुस्लिमों को मुहैया कराई जाए । इन सबके अलावा हाजी अख्तर अंसारी, अंजुमन इसलामिया के उपाध्यक्ष मंजर इमाम , झारखंड प्रदेश कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, कुरैश समाज के तौफीक कुरेशी , अली हसन कुरेशी, लड्डन कुरैशी सहित कई लोगों ने अपनी समस्याओं को मंच के समक्ष रखा और इसका निराकरण करने की मांग की। वहीं कुरैशी समाज के प्रस्ताव एवं मांग को झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के जनरल सेक्रेटरी आदिल कुरैशी ने पढा एवं मंच संचालन झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश के प्रवक्ता गुलाम जावेद ने की और धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल खालिख ने किया। इस अवसर पर फरहाद कुरैशी, अरशद खान, एस एम मोईन,आशिक कुरैशी, आमिर, पप्पु, फिरोज कुरैशी, आजाद, जैनुल कुरेशी फारुख कुरेशी हाजी मिनहाज आलम खान रियाजुद्दीन कुरेशी मोहम्मद मकसूद बिलाल खान हाजी माशूक गुलाम गौस कुरैशी सदाम कुरैशी आफताब आलम अशद खान सहित रांची जमशेदपुर हजारीबाग चतरा लोहरदगा इत्यादि जगहों से लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments