कोरोना काल में मुकेश अंबानी
की कमाई प्रति घंटा 69 करोड़
रुपया बढा़ है
यह राशि एक मजदूर को कमाने में 10 हजार साल लगेंगे
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस करोड़ के करीब है जबकि 21 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है वही इस संकट में भी अमीरों की संपत्ति बेतहाशा बढ़ी है ।
महामारी के 9 महीने में देश के शीर्ष 100 अमीरों की कमाई करीब 13 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है अगर इसे देश के लगभग 14 करोड़ गरीबों में बांटा जाए तो हर व्यक्ति को करीब ₹94000 मिलेंगे ।
यह खुलासा गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाली संस्था ऑक्सफैम की इनइक्वालिटी वायरस के नाम की रिपोर्ट में हुआ है। इसके मुताबिक महामारी में आर्थिक सामाजिक असमानता भी बढ़ी है 18 मार्च से 31 दिसंबर 2020 तक गरीबों की संख्या 50 करोड़ बढ़ी है जबकि अरबपतियों की संपत्ति ₹284 लाख करोड़ बढ़ गई है रिपोर्ट में सुपर रिच लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने की सिफारिश की गई है अगर देश के 954 अमीर परिवारों पर 4% संपत्ति कर लगा दिया जाए तो देश के डीजीपी 1% बढ़ सकती है ।
रिलायंस के मुकेश अंबानी ने 1 घंटे में जितनी कमाई कि उसमें अकुशल कर्मचारी को 10हजार साल लग जाएंगे कमाने में ।
मार्च में अंबानी की संपत्ति 2 लाख 70 हजार करोड़ थी अक्टूबर में राशि बढ़कर ₹5लाख 70 हजार करोड़ हो गई यानी हर घंटे 69करोड़ रुपया बढ़ी वही असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी ₹178 हैं ।
ऐसे में ₹69करोड़ कमाने मे एक मजदूर को 10हजार साल लग जाएंगे
10 अमीरों की कमाई से सभी को फ्री में बैंक से मिल सकता है दुनिया के 10 सबसे अमीरों की संपत्ति जितनी बड़ी है उतने में हर व्यक्ति को फ्री में वैक्सीन लगा सकते हैं ।
भारत के शीर्ष एक 11 अमीरों ने जितना कमाया उसे मनरेगा स्कीम या स्वास्थ्य मंत्रालय का 10- 10 साल का खर्च पूरा किया जा सकता है ।
मनोहर कुमार यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी झारखंड
0 Comments