सभी के प्रेरणास्रोत हैं बाबूलाल
मरांडी : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
रांची. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जन्म दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने श्री मरांडी से मुलाकात की और उनके दीर्घायु और निरंतर सफलता की कामना की. श्री मरांडी को पुष्पगुच्छ और जोहार चित्रांश भेंट कर और लड्डू खिलाकर डॉ.बब्बू ने शुभकामनायें दी.
इस अवसर पर डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि, श्री मरांडी न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि पूरे झारखण्ड के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जिनके मन में समानता, सद्भावना और अवसरों का सदुपयोग करने के साथ ही चुनौतियों का डंटकर सामना करने की भावना भी कूट-कूटकर भरी है. उन्होंने कहा कि, झारखण्ड के गठन के तत्काल बाद श्री मरांडी के मार्गनिर्देशक और विज़न के कारण ही झारखण्ड में तीव्र गति से विकास यात्रा की शुरुआत हुई.
श्री मरांडी से मुलाकात करनेवालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, कॉर्पोरेट विंग के प्रमुख राकेश रंजन बबलू, संतोष दीपक, विजय कुमार दत्त पिंटू, आलोक परमार, जयदीप सहाय, सूरज कुमार सिन्हा, दिनेश प्रसाद सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी और महापरिवार सदस्य शामिल थे.
0 Comments