मोरहाबादी मैदान में अब कोई पक्का निर्माण नहीं हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

 मोरहाबादी मैदान में अब कोई पक्का 

निर्माण नहीं हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू






  रांची. आज दिनांक 30 जनवरी 2021 अपराहन 4:00 बजे मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में रांची नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त मुकेश कुमार से मिलकर नए भवन में कार्यालय की शुरुआत एवं शहर के स्वच्छता एवं विकास के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बुके देकर बधाई दिया एवं विभिन्न जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया.
डॉ.बब्बू ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधिमंडल ने मोरहाबादी मैदान में भविष्य में कोई भी पक्का निर्माण कार्य नहीं कराने की मांग करते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित कराटे प्रशिक्षण स्थल सह स्केटिंग स्टेडियम को शहीद स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैदान का क्षेत्रफल दिनों-दिन कम होता जा रहा है जिस कारण खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता. इसी कारण डॉ.बब्बू ने आग्रह किया कि मोरहाबादी मैदान में अब कोई भी निर्माण कार्य नहीं करवाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, रांची दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामधन बर्मन, युवा दस्ता के अध्यक्ष मौलेश सिंह, विजय कुमार दत्त पिंटू, अर्जुन गिरी, अजय कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments