मानव सेवा एक पुण्यकर्म : कन्हैया
आज दिनांक 9 जनवरी 2020 को लायंस क्लब रांची ग्रेटर के तत्वावधान में हरमू,अशोकनगर,रेलवे स्टेशन, एवं मेन रोड में गरीब,जरूरतमंदों के बीच 56 कंबल एवं गर्म टोपी, स्वेटर आदि वितरण क्लब के प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायन कन्हैया भालोटिया के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार, श्रवण वर्णवाल, नवीन जयसवाल, प्रवीण अग्रवाल, समाजसेवी शिव किशोर शर्मा आदि मौजूद थे। कन्हैया भालोटिया ने कहा मानव सेवा भी एक पुण्यकर्म है। मैं सभी सुखी संपन्न लोगों से अपील करता हूं अपने आसपास के गरीब,जरूरतमंदों के बीच इस कड़ाके के ठंड में गर्म वस्त्र अवश्य भेंट करें और पुण्य के भागी बने वही अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार ने लोगों को इस ठंड से बचने के लिए आवश्यक टिप्स दिए।
0 Comments