मां काली के भक्तों ने वितरण की खिचड़ी प्रसाद

मां काली के भक्तों ने वितरण की खिचड़ी प्रसाद






   आज दिनांक 16 जनवरी 2021 को रातू रोड गैलेक्सी मॉल के निकट मां काली के भक्तों ने मां काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग लगा खिचड़ी प्रसाद वितरण किया। मुकेश झा ने बताया प्रत्येक शनिवार को मां काली जी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग लगा खिचड़ी वितरण की जाती है जिसमें आसपास के लोगों का काफी सहयोग मिलता है। आज के वितरण समारोह को सफल बनाने में मनोज तिवारी, मुकेश झा, शिव किशोर शर्मा,मनीष कुमार, छोटू जी, काली मंदिर के पुजारी गणेश पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments