विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति द्वारा बनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सफल रहा

विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति द्वारा बनभोज

सह मिलन समारोह का आयोजन सफल रहा







रांची 29जनवरी :आज दिनांक 29.01.2021 को विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति की ओर से विश्वकर्मा समाज का बनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन कांके डैम फुटबॉल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के विश्वकर्मा समाज के बंधुगण परिवार के साथ पिकनिक का भरपूर आनंद लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा वंदना से हुआ। बच्चों ने नृत्यगान,भक्ति गीत अंतरआक्षी,चुटकुला से अतिथियों का मन बहलाया।मुख्य अतिथि विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा एवं रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने समाज के एकजुटता पर बल दिया। इस समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं विश्वकर्मा मंदिर मेन रोड के अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा विशेषरूप से मौजूद थे एवं पिकनिक एवं बनभोज के सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी को बधाई दी।आज के पिकनिक समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से प्रदेश, जिला एवं विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति के संतन शर्मा,संजय शर्मा, पिंटू शर्मा,दिलीप कुमार विश्वकर्मा,जितेंद्र शर्मा, संदीप विश्वकर्मा,कृष्णा शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, हीरालाल शर्मा,बबलू शर्मा, पप्पू शर्मा, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति के अध्यक्ष पिंटू शर्मा ने किया।समाज में एकजुटता की संदेश देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। यह जानकारी पिंटू शर्मा, ने दी है।

Post a Comment

0 Comments