किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक : संजय कुमार

किताबी ज्ञान के साथ-

साथ व्यवहारिक ज्ञान 

भी आवश्यक :संजय कुमार 








आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को भारतीय स्टेट बैंक हरमू हाउसिंग कॉलोनी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय बालक, पहाड़ी टोला गाड़ीखाना, किशोरगंज मे जरूरतमंद छात्रों के बीच कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्कूल बैग, गर्म स्वेटर एवं चॉकलेट वितरण किया गया। इस मौके पर रांची क्षेत्र एक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक है, वही शाखा प्रबंधक दयाशंकर पराशर ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए कहा घर में रहे या बाहर मास्क अवश्य पहने। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अतिथियों का स्वागत भक्ति गीत एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। आज के वितरण समारोह कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजीत प्रसाद साहू, शाखा प्रबंधक दयाशंकर पराशर, किशोरगंज बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश, समाजसेवी शिवकिशोर शर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम ओझा आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments