आकाश दीप भारती सम्मानित: क्लब धूमधाम से मनाएगी 8, मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

आकाश दीप भारती सम्मानित:

 क्लब धूमधाम से मनाएगी 8,

 मार्च को अंतरराष्ट्रीय 

महिला दिवस





आज दिनांक 24 फरवरी 2021 को छात्र क्लब ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक रातू रोड काली मंदिर के सामने गुप्ता भवन में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आस्था जीवन के सचिव विनोद कुमार साहू,कपिल फाउंडेशन के उपाध्याय बीनू शर्मा, क्लब के संयोजिका कुमारी अनिता,संरक्षक सुनीता चौधरी, शीला साहू, अंजना प्रियदर्शी, मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा,पर्यावरण,स्वास्थ्य,कृषि, कंप्यूटर, समाज कल्याण,मानव कल्याण, कला संस्कृति एवं खेलकूद आदि आदि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए कुमारी अनिता,कुमारी नीलम, रवि मेहता,अंजना प्रियदर्शनी,शीला साहू, सुनीता चौधरी को जिम्मेवारी सौंप दी गई। इसके पूर्व छात्र क्लब ग्रुप का विस्तार करते हुए सुधा देवी को बुद्धिजीवी मंच का संरक्षक, एवं आभा कुमारी, सुनीता देवी, रूपांजलि देवी को पर्यावरण मंच का संरक्षक नियुक्त करते हुए क्लब का विस्तार किया गया साथ ही कपिल फाउंडेशन एवं आस्था जीवन संस्था की ओर से सामाजिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए भारती एक्सेज़ीक ग्रुप के निदेशक आकाशदीप भारती को अंगवस्त्र एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर, बैंडेज,डिटॉल आदि वितरण कर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुमारी अनिता ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अरुण चौधरी,रामदेव लाल,रामदेव लाल अमन पटेल,लाडली देवी, रेखा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments