तीन सालों में शहर पश्चिमी के सड़के और
गालियां बनकर विकास की नई पहचान दिखाई
देगी-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज(राम आसरे),शहर पश्चिमी में पहले जाति और धर्म के नाम पर वोट पड़ते रहे जिस वजह से विकास अवरुद्ध हो गया,2017 में विकास के नाम पर मत का प्रयोग किया तो विकास ही मिल रहा है यह उदगार कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात,खादी व ग्रामोद्योग, रेशम,हथकरघा, वस्त्रोद्योग एवं एनआरआई सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा लोकार्पण पीडीए कॉलोनी, रामनगर प्रीतम नगर एवं कंधईपुर, न्याय नगर धूमनगंज इंटरलॉकिंग व नाली का लोकार्पण के उपरांत संबोधित करते हुए व्यक्त किया। सिंह ने कहा कि अभी विकास का क्रम शुरू हुआ है अगले तीन वर्षों में शहर पश्चिमी के हर सड़क,गली तथा हर घर को नल व जल मिलने लगेगा।शहर पश्चिमी में विकास का नक्शा प्रयागराज के उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा से ज्यादा दिखाई देगा।योगी सरकार ने हर घर को नल और जल के लिए 15 हजार करोड़ रुपए दिया है। हर नागरिक का दायित्व है कि जैसे हम अपने घरों के अंदर सफाई और स्वच्छता का ख्याल करते है उसी तरह घर बाहर नालियों में कूड़ा करकट न फेंके।स्वच्छता का विशेष ध्यान देकर कर्तव्य का पालन करें। सरकार द्वारा कोई भी जनहित का कार्य बिना समाज के सहयोग से संभव नहीं है।हर नागरिक का दायित्व से कर्तव्य को ओर चलेगा तभी विकास का आधार मजबूत होगा।लोकार्पण छोटे बालक रमन से सम्पन्न करवाकर जनता को मार्ग सौंपा। इस मौके पर अमर जीत सिंह,अनिल कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, राजू राय,अखिलेश सिंह,प्रेम नारायण केसरवानी,संजय कुशवाहा,पवन मिश्रा, पवन गुप्ता, बबलू सहपार,सुनील श्रीवास्तव, चंद्रभूषण सिंह पटेल,चंद्रभूषणधर दुबे,अलका त्रिपाठी,संजय श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments