डॉ.एम.एन.सिंह ने दी मरीज
को नई जान : शिव किशोर
आज दिनांक 7 फरवरी 2021 को सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉक्टर एम.एन.सिंह एवं उनके टीम डॉक्टर ए.के. सिंह एवं सहायक कुलदीप कुमार,अनू गुप्ता,सुमन टोप्पो को छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रवि मेहता ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव किशोर शर्मा ने किया।विदित हो डॉ.एम.एन.सिंह ने बालूमाथ निवासी तीस वर्षीय मरीज गीता देवी जो कई माह से पेट दर्द से बेचैन थी,जब मरीज सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल पहुंची तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच की तो पता चला पित्त के थैली में आठ सेंटीमीटर साइज का पत्थर है।इस पत्थर को डॉक्टर सिंह ने लेप्रोस्कोपी सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक बाहर निकाला। अभी मरीज पूर्णरूपेण तंदुरुस्त है। इस सफल ऑपरेशन के लिए छात्र क्लब चिकित्सक मंच ने डॉक्टरों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दिए।इस मौके पर चिकित्सक मंच की संरक्षक डॉ.मृणालिनी,कुमारी अनिता, सुजाता भकत, पूनम जायसवाल,शीला साहू आदि मौजूद थे।
0 Comments