डिप्टी मेयर ने नोडी फूड्स में
अमूल के विभिन्न प्रकार के
खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता
की सराहना की
रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि देश के सबसे बड़े दूध के ब्रांड अमूल के विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्रियों की नौडी फूड्स में उपलब्धता काफी सराहनीय है । वे आज पिस्कामोड देवी मंडप रोड में आशीर्वाद क्लीनिक के सामने नोडी फूड्स का उद्घाटन कर रहे थे।
संजीव विजयवर्गीय ने नॉडी फूड्स की संचालिका ऋतु जैन को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी। ऋतु जैन ने बताया कि यह प्रतिष्ठान पूरी तरह वेज प्रोडक्ट है। इस प्रतिष्ठान में अमूल के सारे प्रोडक्ट जैसे आइसक्रीम, चॉकलेट, दूध, दही, पिज़ा, कैमल मिल्क इत्यादि के साथ साथ हल्दीराम नागपुर के स्नैक्स, सोनपापड़ी उपलब्ध रहेंगे। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से आजाद सिपाही के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह, छात्र कलब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संयोजिका कुमारी अनिता, वार्ड पार्षद अशोक यादव,पंकज जैन, आशीर्वाद क्लीनिक के संस्थापक अमरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
0 Comments