घर से बाहर निकाली गई
महिला की हालत गंभीर,
इलाज के लिए भेजा
गया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-
जौनपुर (सतीश चंद्र दुबे ) सोमवार को पवांरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर हरिगिर में सुरेश यादव करीब 20 वर्षो से गायब है सुरेश यादव को एक लड़का अमित कुमार यादव और अमित कुमार की पत्नी बंदना यादव है पिता सुरेश यादव के गायब हो जाने के बाद से आये दिन बडे़ पिता हरिवंश यादव से जमीन के बिबाद को लेकर काफी समस्यायें उत्पन्न हो रही थी। इसी कारण से अमित कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ मौसी के यहां रहने लगे। जब पति पत्नी मौसी के यहां से अपने घर वापस आये तो अमित कुमार के बड़े पिता हरिवंश यादव घर में रहने से मना कर दिये। किसी तरह अमित कुमार यादव अपनी पत्नी बंदना यादव के साथ घर में घुस कर रहने लगें विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस प्रशासन की नौबत आ गयी ।पिडित पक्ष अमित कुमार यादव व पत्नी बंदना यादव का बिवाद शनिवार को काफी हद तक बढ़ गया मारपीट भी हो गयी बिवाद को बढ़ते देख थानाध्यक्ष पवांरा सेतांसु शेखर पंकज अमित यादव को थाने ले गये। गांव के कुछ लोगों का आरोप यह है कि पवांरा थानाध्यक्ष के द्वारा रात्रि 9:00 बजे महिला को कड़कडाती ठंड में घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला बंदना व गांव के लोगों का आरोप है इस मामले का पूरा दोषी बडे़ पिता हरिवंश यादव है जो अपने भाई की बहू बेटे को पुलिस प्रशासन की मदद से घर से बाहर निकाल दिया महिला एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरिवंश यादव अपने भाई सुरेश यादव की पूरी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है इसके लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है अपने भाई के बेटे को दूसरे का बेटा बता रहा है जबकि पूरे गांव वालों का कहना है कि अमित यादव सुरेश यादव का बेटा है उसकी वोटर आईडी में भी सुरेश यादव का नाम है आधार कार्ड में भी सुरेश यादव का नाम है परिवार रजिस्टर की नकल में भी सुरेश यादव का नाम है पर अमित के बड़े पिता हरिवंश यादव अपनी दबंगई 420सी से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस प्रशासन को उन्होंने मिलाकर अपने भाई सुरेश यादव के बेटे अमित यादव को उसकी पत्नी बंदना यादव को रात में 9:00 बजे घर से बाहर निकाल दिए और मारपीट का मामला दिखाकर उसे पवारा थाने में बंद करा दिए घर परिवार में और कोई नहीं है बंदना खुले आसमान के नीचे ठंड में 72 घंटे तक अपने 1 वर्षीय बेटे के साथ बैठी रही जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई हालत आज सुबह 11:00 बजे के आसपास काफी खराब हो गई मौके पर प्रशासन भी पहुंचा स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी भी पहुंची बंदना पत्नी अमित कुमार को सुजानगंज स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है पर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन सारी सच्चाई जानने के बाद भी ऐसे दोषियों का साथ दे रही है जो लोग निर्दोष हैं उल्टा उन्हें ही थाने में बंद कर घर से बाहर निकाल कर सजा दी जा रही है अगर इसी तरह से चलता रहा आम जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन के ऊपर से उठ जाएगा आज सुबह 11:00 बजे करीब 100 से अधिक गांव वालों ने कट्ठा होकर मौके पर पहुंचे पवारा यसों से बातचीत की और उनसे विनम्र निवेदन किया की वाह दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें दोषी हरिवंश यादव अभी तक ना गांव वालों के सामने आ रहा है न प्रशासन के सामने आ रहा है गांव वालों ने भरी सभा में हरिवंश यादव को बुलाने की बात कही प्रशासन वहां पर थाने पर बुलाने की बात कहीं पर गांव वालों का आरोप है थाने पर जाने के बाद कार्रवाई नहीं की जाएगी बल्कि पुलिस प्रशासन की तरफ से हीला हवाली की जाएगी जबकि प्रशासन को सब पता है उसके बावजूद भी वह दोषी का साथ देने में लगे हुए हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कई गांव के लोग अमित यादव पत्नी बंदना यादव के साथ हैं ग्राम प्रधान भी और दूसरे गांव के प्रधानों ने बताया हरिवंश यादव सरासर गलत है प्रशासन के सामने उसके बावजूद भी प्रशासन उसके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया अमित कुमार उसकी पत्नी बंदना को कुछ होगा तो उसका जिम्मेदार प्रशासन एवं हरिवंश यादव ही होंगे इन दोनों की ही मिलीभगत से आज उनका हक नहीं मिल रहा है।
0 Comments