पुलिस महानिरीक्षक ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के स्टाॅलों का किया अवलोकन

पुलिस महानिरीक्षक ने प्रदर्शनी

 में लगाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के

 स्टाॅलों का किया अवलोकन



प्रयागराज(राम आसरे),हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री हेतु मण्डलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (भारत सरकार), वाराणसी द्वारा पंजीकृत खादी संस्थाओं एवं पीएमईजीपी इकाईयों द्वारा 28.02.2021 तक माघ मेला क्षेत्र, परेड ग्राउन्ड, जनपद प्रयागराज में राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगभग बारह राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू एण्ड कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार एवं पश्चिम बंगाल, एवं हरियाणा की खादी और ग्रामोद्योगी संस्थाऐं एवं पी.एम.ई.जी.पी. इकाईयां अपने उत्कृष्ट एवं आकर्षक खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ भाग ले रही है। इस भव्य प्रदर्शनी में 128 सुसज्जित स्टालों का निर्माण किया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार के द्वारा निर्गत कोरोना महामारी से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। प्रदर्शनी में खादी प्रेमियों हेतु विभिन्न प्रकार निम्न उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इसी क्रम में आज दिनाँक 10.02.2021 को प्रयागराज जोन के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रदर्शनी का विस्तृत अवलोकन किया, प्रदर्शनी में लगाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के स्टालों को देखकर प्रसन्नता अभिव्यक्त की तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के द्वारा कोरोना काल में इस तरह की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन करने हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे खादी कामगारों को मिलने वाले आमदनी में बढ़ोतरी होगी तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक कदम आगे बढाया गया है।
 खादी और ग्रामोद्योग आयोग, वाराणसी के निदेशक श्री डी. एस. भाटी के द्वारा बताया गया कि जनपद एवं आस-पास के जनपद के खादी प्रेमियों के रूचि को देखते हुए खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के बहुत ही अच्छी बिक्री होने की सम्भावना है। माघ मेला क्षेत्र में आये स्नानार्थियों, महात्मा, साधु एवं जनपद के मानिन्द जनपदवासियों, बुद्वजिवियों, शिक्षाविद, अधिवक्ता एवं छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया जाता है कि 20 दिवसीय प्रदर्शनी में भ्रमण कर खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों को क्रय करें जिससे इस कार्य से जुड़े कत्तिनों/बुनकरों को सीधे लाभ मिल सकें।

Post a Comment

0 Comments