गैरमजरूआ जमीन से अवैध कब्जा
हटाई जाए:सुरेश टोप्पो
आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो के अध्यक्षता में बैठक बजरा मैदान में संपन्न हुई ।इस बैठक में बजरा मौजा के खाता संख्या 119 एवं 113 एवं बरियातू मौजा के खाता संख्या 73 की लगभग 272 एकड़ जमीन पर जो अवैध कब्जा कर निर्माण किए गए हैं उस जमीन से अवैध कब्जा हटाने एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी गई।सुरेश टोप्पो ने कहा गैरमजरूआ जमीन से अवैध कब्जा हटाई जाए,इसके पूर्व भी गैरमजरूआ जमीन को बचाने के लिए बैठक की गई थी जिसमें बजरा बड़का टोली, करम कोचा,खकसी टोली, बरियातू कुंबा टोली, पहान टोली सहित काफी संख्या में सरना समिति के लोग शामिल हुए थे एवं गैरमजरूआ जमीन को भू माफियाओं से बचाने एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए उपायुक्त महोदय एवं अंचलाधिकारी को आवेदन भी दी गई थी,लेकिन कोई जांच पड़ताल नहीं हुई, गैरमजरूआ जमीन कह कर टाल दी गई ।आए दिन इस गैरमजरूआ जमीन पर झगड़ा, झंझट होते रहता है एवं भू माफियाओं द्वारा दावा पेश कर भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है। आदिवासियों की परंपरा है सांस्कृतिक,सामाजिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए सामाजिक भूमि पर सरना, मसना, जतरा मैदान, खेल मैदान आदि आदि का संरक्षण हो।आज की इस बैठक में मुख्यरूप से अजय तिर्की,सनम लकड़ा,विशाल टोप्पो, लालू लकड़ा, पैरवा उरांव,पियारू उरांव,नितेश तिर्की, जॉनसन तिर्की,राजेश तिर्की, सुजीत कच्छप,रवि तिर्की,आशीष तिर्की एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments