कक्षा कक्ष एवं प्रेरक विद्यालय
बनाने में योगदान देने वाले
भगवतपुर विकास खण्ड क्षेत्र के
40 उत्कृष्ट अध्यापकों को
मंत्री ने सम्मान पत्र देकर
सम्मानित किया
प्रयागराज(राम आसरे)।जनसंपर्क एवं संवाद ही मेरे कार्य की शक्ति का आधार है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क अभियान में शहर पश्चिमी के ग्राम कुसुवां और बिसौना में घर घर जनसंपर्क के दौरान कहीं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भारत / प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रपत्र घर कार्यकर्ताओं के संग घर घर संपर्क कर योजनाओं की जानकारी दे रहे थे और प्रत्येक परिवार के लोगों से हाल-चाल भी कुशल क्षेम लेने के साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। बिसौना के गांव नजीर अहमद कहते है कि पिछले चार पहले सड़कें बनती थी लेकिन दो महीनों में उखड़ जाते थे।हमारे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चुनाव जीतने के बाद बिसौना के पहली बार सड़क बनवाई थी जो आज बीस गांव के लोगों को सुगमता का सौगात मिला हुआ है।चार साल बाद भी सड़कें नही उखड़ी है,एकदम नया दिखता है। आनंद गुप्ता जो गांव में ही हलवाई का काम करते है कहते दुकान बालू का व्यापार बंद होने से प्रभावित हो गया है मगर खुश है कि गांव लगभग 20 घण्टे बिजली मिल रही है।प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प हो गया है।बालू का व्यवसाय शुरू होने पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद रखे। अरशद अब्बास कहते है गुंडा गर्दी कम हो गया है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है।अवैध काम हो रहे है।बालू चोरी छुपये तौल कर मिल रहा है।मंत्री से आग्रह किया है कि बालू का घाट चालू कराए,संजय गौतम, मंगल सिंह और मोहम्मद हाकिम करते है मंत्री के आने के बाद गांव में बदलाव आ गया है मगर प्राइमरी स्कूल से रामनवमी चौराहे तक इंटरलॉकिंग और मुस्लिम बस्तियों में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मन में कसक है लेकिन विश्वास है कि जल्द सरकार की नजर पड़ने पर समस्याओं का समाधान हो जाएगा। भाजपा बूथ अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि इंटरलॉकिंग एवं नाली मंत्री के अथक प्रयास से स्वीकृत है जल्द निर्माण होगा।अमित गुप्ता,शशि कुमार,वीरेंद्र सिंह यादव के कहा मंत्री का गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम की जानकारी नहीं है।मकसूदा बेगम,परवीन बानों कहती है मेरे गाँव में सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन महिला समूह की शांति देवी के द्वारा संचालित है मगर हाथों में रोजगार न होने से परिवार का आय डांवाडोल है।महिलाओं की तमन्ना है कि मंत्री मेरे गाँव की जरूरतमंद महिलाओं का समूह बनवाकर सिलाई आदि रोजगार में सहायता करने की मांग किया। समाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल कहते है कोरोना महामारी के कठिन दौर में गांव के गरीब महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना,किसानों को किसान सम्मान निधि,शौचालय निर्माण योजनाओं ने जीवन का रहन सहन में बड़ा बदलाव आ गया है। स्कूल का आधुनिकीकरण ने हम बच्चों को भेजने पर मजबूर कर दिया।कोरोना की वजह से स्कूल फिर बंद हो गए है।मो0 कय्यूम जो रिक्शा चलाते है कहते है मेरा घर गिर गया है मोदी ही घर बनवा सकते है।कोई दूसरा नहीं बनवा पाएंगे।मो0 हाकिम बरसात में घर गिर गया था लेखपाल आए मगर सरकारी सहायता नही मिला,मंत्री के सहयोग से एक वर्ष बाद प्रधानमंत्री आवास मिल गया है।प्राथमिक विद्यालय टिकुरा हरिजन बस्ती में स्मार्ट क्लास एवं डायनिग रूम का सैदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विद्यालय का डेस्क बेंच,डायनिंग कक्ष,स्मार्ट का कक्ष, विद्यालय में प्रोजेक्टर का लगभग 11 लाख का लोकार्पण कर सौगात दिया।मिशन प्रेरणा के तहत चयनित कक्षा कक्ष एवं प्रेरक विद्यालय बनाने में योगदान देने वाले भगवतपुर विकास खण्ड क्षेत्र के 40 उत्कृष्ट अध्यापकों को मंत्री ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इससे पहले दीप प्रज्वलित कर डायनिंग कक्ष और स्मार्ट कक्ष का निरीक्षण के साथ स्कूल में स्थापित प्रोजेक्टर में विकास खण्ड भगवतपुर क्षेत्र में स्कूलों के सुंदरीकरण एवं विकास के कायाकल्प की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म देखा,उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष शिक्षक संघ खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव फरीदा बेगम अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित कई अध्यापक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments