स्वच्छता पर भी रखें
ख्याल: डॉक्टर निराला
आज दिनांक 23 मार्च 2021 को द्वारिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, महिलोंग टाटीसिल्वे एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच की ओर से डॉ.एस.के.निराला के निर्देशन में पंचायत भवन अनगङा
में 93 मरीजों की निशुल्क जांच कर खान-पान,रहन-सहन की जानकारी दी गई।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कुमारी अनिता, आदि मौजूद थे। डॉ.निराला ने मरीजों से कहा स्वच्छता पर भी रखें ख्याल। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए.किस्कू ने लोगों को बच्चों के मौसमी बीमारियों,खान-पान, पालन पोषण की जानकारी दी । शिविर समाप्ति के पूर्व मरीजों एवं आम जनता के बीच क्लब एवं हॉस्पिटल द्वारा मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज,डिटॉल,काॅटन, सेनेटरी पैड आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार,श्रीकांत कुमार, सुनील कुमार महतो, फुलेंद्र महतो, प्रधान महतो,छोटू कुमार,सिस्टर रंभा कुमारी, फुलमनी केरकेट्टा, संध्या कुमारी,टुसू कुमारी एवं छात्र क्लब ग्रुप के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त आशय की जानकारी डॉ. एस.के.निराला,ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments