फेस मास्क का करें प्रयोग : अनीता

फेस मास्क का करें प्रयोग : अनीता







 आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच की ओर से अपने अपने घर से ही टेलिफोनिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कुमारी अनिता, पिया बर्मन, रूपा मुखर्जी एवं द्वारिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर महिलौंग,टाटीसिलवे के डायरेक्टर डॉक्टर एस.के.निराला ने टेलीफोन द्वारा संबोधित किया।कुमारी अनिता ने कहा घर में रहे या बाहर फेसमास्क अवश्य पहनें और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक करें, पिया बर्मन ने कहा सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें, क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी,डॉक्टर के निर्देशों का करे पालन,उनसे बेवजह ना उलझे वही डॉक्टर निराला ने कहा अभी भी कोरोना कॉल है स्वच्छता अपनाएं, खान-पान में संयम बरतें,बेवजह नघर से बाहर ना निकले,भीड़ भाड़ से बचें, हाथ हमेशा साबुन से साफ करते रहें तभी कोरोना को हराया जा सकता है। अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल आदि वितरण करने का संकल्प लेकर टेलिफोनिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का समापन किया गया।


Post a Comment

0 Comments