मजदूर हमारे हितैषी, करें इनका सम्मान:सुमन मिश्रा

मजदूर हमारे हितैषी, करें इनका सम्मान:सुमन मिश्रा







आज दिनांक 9 अप्रैल को छात्र क्लब ग्रुप की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान रिंग रोड, हाजी चौक, दलादली चौक में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका एवं हटिया विधानसभा भाजपा नेत्री सुमन मिश्रा, कपिल फाउंडेशन के बीनू शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा भगवान के वंदना से हुई ।मौके पर सुमन मिश्रा ने कहा मजदूर भाई हमारे हितैषी हैं करें इनका सम्मान। शिव किशोर शर्मा में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा घर में रहे या बाहर मास्क अवश्य पहनें,समाजिक दूरी का करें पालन। क्लब की ओर से आम जनता एवं मजदूरों के बीच गमछा,मास्क, सैनिटाइजर, डेटॉल आदि वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से सुजीत सिंह, कुमारी अनिता,रोहित उरांव,विनोद चौधरी, सिकंदर गोप,संजय कुमार, मुनीलाल गोप, पवन कुमार,सोनू कुमार, धर्मजीत कुमार,अजय कुमार,कलावती देवी,लक्ष्मण उराव, बली गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments