मोर्चा द्वारा कोरोना को देखते हुए 11 मई के
प्रस्तावित बंदी स्थगत किया जाए: उप प्रबंधक
(कार्मिक) आम्रपाली परियोजना
उप प्रबंधक के पत्र पर मोर्चा की बैठक में हीं निर्णय
लिया जा सकता है: आशुतोष मिश्रा
आशुतोष मिश्रा
आंदोलन
आंदोलन
आंदोलन
चतरा: 8 मई, कोल इंडिया कार्यालय के उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना ने अपने कार्यालय के पत्रांक PO(A)/APD/21-22/186 दिनांक -07/05/21 के अन्तर्गत विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा, संदीप सिंह, कुमरांग कलां, इंद्रदेव साहु, कुमरांग खुर्द, मुकेश यादव, होनहे, कुलदीप वर्मा, बिंगलत, रितेश कुमार,उड़सु, विस्थापित भू-रैयत संघर्ष मोर्चा, आम्रपाली परियोजना को गत दिनों एक पत्र प्रेषित कर यह सूचिता किया है कि उनके विषय के आलोक में उनकी मांग पत्र के संदर्भ में परियोजना स्तर की बैठक स्थगित रखने के संदर्भ में यह कहा जा रहा है कि वर्तमान परिपेक्ष्य जो कोरोना महामारी की वजह से बैठक करना उपयुक्त प्रतीत नहीं हो रहा है। इसलिए मोर्चा से उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना ने यह अनुरोध किया है कि मोर्चा द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर स्थिति सामान्य होने के पश्चात विचार विमर्श उचित रहेगा, अतः मोर्चा के पत्रांक में वर्णित दिनांक- 11/05/2021 से प्रस्तावित बंदी को स्थगित किया जाए ।
उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा आम्रपाली परियोजना के पदाधिकारियों को यह ज्ञात कराया है कि उनके द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर पूर्व में भी कई प्रकार का निराकरण किया जा चुका है। एवं शेष मांगों पर भी विभागीय स्तर पर स्थिति सामान्य होने के पश्चात् नियम संगत कार्यवाही करने की प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है। पत्र के अंत में उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना ने मोर्चा से अपेक्षा कि है कि खनन संचालन में सहयोग पूर्व की तरह हीं जारी रखेंगे।
इधर उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना के पत्र के संदर्भ में विस्थापित भू-रैयत संघर्ष मोर्चा आम्रपाली परियोजना के विस्थापित नेता और मोर्चा के नेतृत्व कर्ता आशुतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि मोर्चा द्वारा पूर्व से हीं आंदोलन और मांग पत्र की कार्यक्रम घोषित है, परन्तु उन्हें भी मालूम है कि राज्य में भीषण कोरोना काल चल रहा है, परन्तु परियोजना से अपनी मांगों की पूर्ति हेतु संघर्ष विस्थापित ग्रामीणों का है, इस संबंध में कोई भी निर्णय विस्थापित भू-रैयत संघर्ष मोर्चा, आम्रपाली परियोजना की बैठक में हीं लिया जा सकता है, बैठक में लिए गए निर्णय के बाद हीं उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना के पत्र के संदर्भ में विचार किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि मोर्चा को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि उप प्रबंधक (कार्मिक) आम्रपाली परियोजना ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक चतरा, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिमरिया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी टंडवा, अंचल अधिकारी,टंडवा, थाना प्रभारी, टंडवा, महाप्रबंधक, आम्रपाली, चन्द्रगुप्त क्षेत्र, अमला
0 Comments