92 वें वर्षीय शिक्षक स्वर्गीय शिवचरण
मिस्त्री को संस्था द्वार श्रद्धासुमन
अर्पित किया गया
आज दिनांक 16 मई 2021को 92 वर्षीय अवकाश प्राप्त सहायक शिक्षक स्वर्गीय शिवचरण मिस्त्री को विभिन्न संस्था के प्रतिनिधियों ने न्यू मधुकम रोड नंबर 5 , देवी मंडप के निकट,रांची में श्रद्धासुमन अर्पित किए। विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के सचिव सुभाष कुमार ने स्वर्गीय शिवचरण मिस्त्री के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार के दादा एवं शिव शंकर शर्मा शिक्षक के पूज्यनीय पिता थे। स्वर्गीय शिवचरण मिस्त्री शिक्षक पद से रिटायर होने के बावजूद टोले मुहल्ले के बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान देते थे। मुहल्ले के सभी बच्चे प्यार से उन्हें दादा कहकर पुकारते थे। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, रांची जिला, न्यू लायंस क्लब न्यूमधुकम,विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति, कपिल फाउंडेशन, चौधरी समाज, छात्र क्लब ग्रुप,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के ओम प्रकाश शर्मा, राहुल चौधरी, शिव किशोर शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता,मोहन शर्मा, गगन शर्मा, रमेश पंडित, पिंटू शर्मा,मुन्ना शर्मा,चंदन सोनी, दीपक राणा, संतन शर्मा,आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, जवाहर राम ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 Comments