आपदा को अवसर समझने वालों पर होगी सीधी कार्रवाई : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

आपदा को अवसर समझने वालों पर होगी सीधी

 कार्रवाई : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
















  रांची : आज दिनांक 07 मई शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे जन मंच - रांची रिवोल्ट की जूम एप से ऑनलाइन बैठक हुई। आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने इस आपदा को भी अवसर समझकर जमाखोरी, कालाबाजारी कर रहे लोगों की कड़ी निंदा करते हुए जन मंच की तरफ से अपील किए की इस महामारी की आपदा में हर कोई आपसी मानवीयता का परिचय देते हुए एक दूसरे की मदद की भावना से काम करें जो लोग भी जीवन रक्षक दवाओं ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरणों की जमाखोरी जैसा अमानवीय कार्य कर रहे उनपर कड़ी कार्रवाई हो और वैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए । डॉ. बब्बू ने निजी अस्पतालों से भी अपील की कि सभी निजी चिकित्सालय आपदा को अवसर ना समझें व्यवसायिक नहीं सेवा-भाव से काम करें। डॉ. प्रिया मुंडा ने आपदा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं के घोर कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार से ध्यान देने की अपील की। सुजाता भगत ने सही आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी और उसके सेवन के महत्व पर विचार व्यक्त किए, स्वामी दिव्यानंद ने योग के महत्व पर जानकारी दिए, प्रसिद्ध कलाकार सिम्मी गोस्वामी ने सभी से 15 मिनट मनपसंद संगीत बजा डांस करने की अपील की जिससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहने से साथ ही मन में सकारात्मकता आती है एवम् आत्मबल मजबूत होता है जिससे शीघ्र निरोग होने में काफी मदद मिलती है।
आज की बैठक में डॉ. प्रिया मुंडा, कुमकुम गौड़, अनुपमा प्रसाद, सिम्मी गोस्वामी, कुमुद झा, प्रीति सिन्हा, अभिलाषा अभी, संदीपिका सेन, प्रियंका कुमारी, पूजा पांडे, प्रकृति प्रसाद, मुस्कान ओझा,
डॉ प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा, राकेश रंजन बबलू, डॉ अनल सिन्हा, नित्यानंद जी महाराज, बटर देओल, संजय अंबष्ठ, भीम महतो, मनोज कुमार भगत, राजीव रंजन सिंहा,विनोद जायसवाल, आलोक हर्षवर्धन, मनीष कुमार, सुजीत सिन्हा, नदीम अख्तर, प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद सिन्हा, रॉकी राज, आलोक सिंह परमार समेत 40 लोगों ने अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments