आज दिनांक 8 मई 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के स्वयंसेवकों ने अपने अपने घरों में 3 घंटे उपवास रहकर झारखंड रातू थाना क्षेत्र के रहने वाली बिटिया साहिबगंज महिला थाना प्रभारी स्वर्गीय रूपा तिर्की की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा रूपा तिर्की की मौत संदेहास्पद है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, पूनम जायसवाल ने कहा गुनहगारों को कठोर से कठोर सजा मिले, सुनील साहू ने कहा झारखंड की होनहार बेटियां भी सुरक्षित नहीं, वही पूनम देवी ने कहा हेमंत सरकार स्वर्गीय रूपा तिर्की के परिवार के सदस्यों को तुरंत नौकरी दे और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर झारखंड को जलने से बचाए। रूपा तिर्की को न्याय दिलाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम समापन की गई।
0 Comments