कोरोना जरूर हारेगा : विवेक

कोरोना जरूर हारेगा : विवेक







आज दिनांक 29 जून 2021 को रांची विश्वविद्यालय एनएसएस स्वयंसेवक दीपक गुप्ता एवं स्टार दुर्गा पूजा समिति के स्वयंसेवक विवेक कुमार के संयुक्त प्रयास से पिस्कामोड़ देवी मंडप रोड स्थित चौधरी नर्सिंग होम में टीकाकरण शिविर लगाया गया।जिसमें एक सौ लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।इस मौके पर छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विशेषरूप से मौजूद थे। दीपक गुप्ता एवं विवेक कुमार ने संयुक्त बयान जारी करते हुए लोगों से अपील किया कोरोना वैक्सीन किसी भी तरह से शरीर के लिए हानिकारक नहीं है। भारतीय वैज्ञानिक की कड़ी मेहनत के बाद टीके की खोज की गई है जो शरीर में हानि नहीं पहुंचाती है।जीवन अनमोल है।अफवाह एवं भ्रांतियों में ना पड़े।अपने एवं अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लें।वही शिव किशोर शर्मा ने कहा घर में रहे या बाहर सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें एवं अभी वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। टीका अवश्य लें।शिविर को सफल बनाने में प्रसिद्ध समाजसेवी मृणाल सिंह एवं पूजा समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments