पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पावर ग्रिड का बाधित कार्य हुआ प्रारंभ

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी 

में पावर ग्रिड का बाधित कार्य हुआ प्रारंभ



इटखोरी(चतरा) प्रखंड क्षेत्र के चोरकारी पावर ग्रिड कार्य को प्रशासन की मौजूदगी में शुरू किया गया। पावर ग्रिड चालू होने से क्षेत्र के 1500 गांवों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसी महत्वपूर्ण योजना पर मात्र 200 फीट लंबे दो खंभों में 6 तार लगाने के लिए कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर कार्य रोका गया था जिसे चतरा डीएसपी केदार नाथ राम के मौजूदगी में पुलिस बल तैनाती कर तार जोड़ने का कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। चोरकारी गांव के ग्रामीणों का विरोध के कारण ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने का कार्य अधूरा रह गया था।ग्रामीणों के नाराजगी के बाद भी ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने का कार्य पुलिस बल की तैनाती के बाद शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि हम सभी को उचित मुआवजा नहीं मिला तो हमसभी ग्रामीण हाईकोर्ट तक भी जाएंगे।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा ,थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा, पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ,एएसआई अभिनव आनंद, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के कार्यपालक अभियंता धर्मवीर कुमार सिंह ,डाल्टनगंज क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता अजय कांझा, एसडीओ सुनील कुमार ,रवि रंजन पावर ग्रिड कर्मी, ग्रामीण भोला चौहान, राजेश सिंह ,चंदन सिंह, गंदोरी भुइयां समेत कई अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments