आरकेटीसी को प्रशासनिक सहयोग करने की अपील टंडवा कांग्रेस ने किया

आरकेटीसी को प्रशासनिक 

सहयोग करने की अपील टंडवा

 कांग्रेस ने किया



शशि कुमार पाठक टंडवा (चतरा) 23 जुलाई को टंडवा प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोल ट्रांसपोर्टिंग संबंधित उपजे विवाद में आरकेटीसी कंपनी का बचाव करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। प्रखंड कांग्रेस कमिटि अध्यक्ष सुबेश राम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मां अम्बे कंपनी आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में एकाधिकार कायम कर सीसीएल एवं स्थानीय ग्रामीणों को छलने का कार्य किया है। उक्त कंपनी द्वारा जबरन बिना वन विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जंगल में सड़क बना कर कोयला ढोने का कार्य कर रही थी। आज जब आरकेटीसी उक्त सड़क से हीं कोयला ढोना चाह रही है तो अम्बे कंपनी द्वारा वन रोपण करवा दिया गया है। वन विभाग पर आरोप लगाते हुवे प्रश्न किया गया है कि पूर्व में बगैर अनापत्ति जंगल में बने सड़क से हो रहे परिवहन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? वहीं बीआरजी कंपनी की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि उसने पांच गांवों के लोगों को आर्थिक सहयोग देकर चेहरे पर मुस्कान ला दिया था। अम्बे कंपनी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब से कंपनी ने प्रवेश किया तब से स्थानीय लोगों की खुशियां हीं छीन गई है।अम्बे कंपनी ने हीं आंदोलित महिलाओं को बहकावे में लाकर राजनीति करवा रही है।

Post a Comment

0 Comments