29 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर
का उद्घाटन सांसद संजय सेठ जी करेंगे
आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने निशुल्क शिविर के उद्घाटन के लिए मुख्यअतिथि के रूप में रांची लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ जी को आमंत्रित किया इस आमंत्रण को श्री सेठ ने स्वीकार करते हुए शिविर आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दिए। चिकित्सक मंच के संरक्षक कृष्णा शर्मा ने बताया क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कई वर्षों से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन कर गांव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। 29 अगस्त को रातु काठीटाड़ हर्षित हॉस्पिटल के निकट एस.के.मेडिकल हॉल में भी निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन की गई है जिसका विधिवत शुभारंभ सांसद संजय सेठ जी करेंगे। संरक्षक महेश शर्मा ने बताया कोरोनाकाल में लगातार दो वर्षों से सामाजिक दायित्व के तहत क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,डिटॉल,बैंडेज,कॉटन, सैनेटरीपैड आदि वितरण के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी वितरण की गई है, जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सिंह, राज वर्मा, लायंस क्लब रांची ग्रेटर के डी. सी.सुजीत कुमार, शिव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिन्हा,अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी जी का भरपूर सहयोग रहा है,और आगे भी गरीब,जरूरतमंद लोगों के हर आवश्यकताओं का रखा जाएगा। जिसमें संरक्षक युवराज पासवान ने कहा शिविर की सफलता के लिए रातू क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच के लिए घर-घर पोस्टर वितरण की जा रही है।रांची के प्रसिद्ध शिशु रोग एवं जेनरल फिजीशियन डॉक्टर एम.एम.हुसैन मरीजों की जांच करेंगे एवं मौसमी बीमारियों से बचाव, कोरोना काल में खानपान रहन-सहन की जानकारियां भी देंगे। राजेश कुमार साहू एवं नीतू सिंह ने कहा शिविर की तैयारियां अंतिम चरणों में है जनता से अनुरोध है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। शिविर आयोजन के लिए हरीनाथ साहू,रवि सिंह एवं नीतू सिंह को संयोजक बनाया गया है।
0 Comments