झारखण्ड परिवहन विभाग और होण्डा 2
व्हीलर्स इंडिया ने रांची में सेफ्टी ड्राइविंग
सेंटर की दूसरी सालगिरह मनाई
शहर में लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन
40,000 लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया
रांची, 24 अगस्त, 2021ः रांची के राइडरों और ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित करने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड और झारखण्ड परिवहन विभाग ने रांची की कलेक्टरेट बिल्डिंग में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर की दूसरी सालगिरह मनाई। इस अवसर पर रांची के ज़िला परिवहन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश भी मौजूद थे।
अगस्त 2019 में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड नेे झारखण्ड परिवहन विभाग के सहयोग से रांची में झारखण्ड के पहले सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन किया, ताकि दोपहिया एवं चार-पहिया वाहनों के लिए लर्नर लाइसेंस के आवेदन करने वाले सभी राइडरों को ‘सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण’ दिया जा सके।
शहर में नए राइडरों और ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाते हुए, एचएमएसआई ने घोषणा की है कि प्रोग्राम की शुरूआत के बाद से रोज़ाना प्रशिक्षण देते हुए यह अब तक रांची में लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन 40,000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दे चुकी है।
सड़क सुरक्षा जागरुकता के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया. प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा भारत में चिंता का मुख्य विषय है। अकेले 2019 में, देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई’। लगभग 70 फीसदी दुर्घटनाएं युवाओं के साथ हुईं। सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी की कमी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एचएमएसआई ने झारखण्ड परिवहन विभाग के सहयोग से रांची में लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले सभी नए राइडरों के लिए प्री-लर्नर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन ट्रेनिंग की शुरूआत की। हमें यह बताते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है हम शहर में तकरीबन 40,000 नए राइडरों और ड्राइवरों को शिक्षित कर चुके हैं। आने वाले समय में भी हम लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले राइडरों में अनुशासन की भावना उत्पन्न करते रहेंगे ताकि भविष्य में वे ज़िम्मेदारी के साथ सड़क का उपयोग करें।’’
रांची के सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर में एचएमएसआई के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में
एचएमएसआई की ओर से 2 घण्टे के निःशुल्क अनिवार्य प्रशिक्षण के तहत लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को थ्योरी सैशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों एवं विनियमों, सड़क संकेतों एवं चिन्हों, सड़क पर ड्राइवर के कर्तव्य, राइडिंग गियर एवं पोस्चर तथा सुरक्षित राइडिंग के व्यवहार आदि के बारे में जानकारी दी जाती हैै, इसके बाद होण्डा के वर्चुअल सड़क सुरक्षा सिमुलेटर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि राइडर सड़क पर वाहन चलाने से पहले सड़क पर जोखिम का पूर्व अनुमान लगा सके।
एचएमएसआई का सम्पूर्ण सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रोग्राम काॅन्टैक्ट-लैस लर्निंग को प्राथमिकता देते हुए तैयार किया गया है। होण्डा के सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभागियों की पूर्ण सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं जैसे- सेनिटाइज़ेशन, प्रवेश द्वारा पर तापमान की जांच, आवेदनकर्ताओं के क्लासरूम में आने से लेकर सर्टिफिकेट देने और बाहर जाने तक 6 फीट की दूरी बनाए रखना आदि।
सड़क सुरक्षा के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड की सीएसआर प्रतिबद्धता
एचएमएसआई के लिए दुनिया भर में सड़क सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। अपने काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए एचएमएसआई 2001 में भारत में अपनी शुरूआत से ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है। आज एचएमएसआई का सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान 41 लाख से अधिक भारतीयों तक पहुंच चुका है। इसके कुशल सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स की टीम देश भर में अपने 10 अडाॅप्टेड टैªफिक टेªनिंग पार्कों और 7 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटरों में रोज़ाना प्रोग्रामों का संचालन करती है।
इतना ही नहीं, देश भर में एचएमएसआई की 1000 से अधिक डीलरशिप्स भी सड़क सुरक्षा जागरुकता का प्रसार कर रही हैं। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड का वर्चुअल राइडिंग सिमुलेटर, राइडर को जोखिम का पूर्वानुमान लगाने में मदद करता है, वहीं भारत के हर डीलरशिप में नए उपभोक्ताओं को डिलीवरी देने से पहले सड़क सुरक्षा की सलाह दी जाती है, ताकि राइडिंग शुरू करने से पहले वे सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक बनें।
इसके अलावा, न्यू नाॅर्मल के इस दौर में भी लर्निंग रूकनी नहीं चाहिए, इसके लिए होण्डा ने डिजिटल सड़क सुरक्षा शिक्षा अभियान- होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल की शुरूआत की। मई 2020 में अपनी शुरूआत के बाद से यह अभियान 6 लाख से अधिक लोगों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के बारे में जागरुक बना चुका है।
0 Comments