कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई विश्व आदिवासी दिवस

कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए धूमधाम 

से मनाई गई विश्व आदिवासी दिवस












आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को ट्राइबल छात्रावास मोराबादी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाई गई। इस मौके पर संघ के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।
केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश कुमार भगत ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज को आगे बढ़ने की कामना की। उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो ने कहा सभी आदिवासी भाई जाति धर्म से उठकर समाज के हक एवं अधिकार को बचाने के लिए आगे आए। कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मिंज ने युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर समाज की रक्षा करने के लिए अपील की।संजय भगत ने आरक्षित सीट से बने अधिकारियों को समाज की रक्षा करने के लिए बात कही। महावीर सिंह मुंडा ने विलुप्त हो रही भाषा संस्कृति को बचाने की बात की।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्यारू उरांव, जॉनसन तिर्की, नितेश तिर्की, सुखदेव उरांव, अशोक तिर्की, गणेश मुंडा, मनीष भगत,गुरुदेव मुंडा, मदन उरांव, सोनू खड़िया, सुमित खड़िया, संदीप उरांव, अजय उरांव सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य एवं छात्रगण उपस्थित थे।
सुरेश टोप्पो, केंद्रीय उपाध्यक्ष
हेल्पलाइन नंबर, 6207 862 869

Post a Comment

0 Comments