निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का हुआ
उद्घाटन, स्वास्थ्य ही धन है : संजय सेठ
आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को रातू काठी स्थित एस.के. मेडिकल हॉल में छात्र क्लब चिकित्सक मंच द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभ उद्घाटन मुख्यअतिथि रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ जी ने श्री विश्वकर्मा भगवान जी के चित्र पर पुष्पांजलि,दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पंकज सोनी, शोभा यादव, नेहा सिंह, हरिनाथ साहू, मनोज गुप्ता,संजीव तिवारी, कैलाश साहू, सुबोध साहू, संजय साहू सुधाकर चौबे,सांसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा, विश्वकर्मा समाज के संजय शर्मा, संतन शर्मा,शंकर विश्वकर्मा,राजकुमार शर्मा रामजतन शर्मा, दिलीप शर्मा,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक कृष्णा शर्मा, मुकेश भारद्वाज, स्वेता पांडे, पंकज झा,क्लब के संरक्षक सुमित कुमार साहू, राज वर्मा,युवराज पासवान, महेशल चंद्रा, राज बाबू, राजेश प्रजापति, रंजन साहू, राजेश कुमार साहू, रीता गुप्ता, कमलेश भगत,सोनू सिंह,मुकेश भारद्वाज, एस.के.दत्ता आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों को क्लब की ओर से अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया गया।प्रसिद्ध शिशु रोग एवं जेनरल फिजीशियन डॉक्टर एम.एम. हुसैन, एम.बी.बी.एस.(एम.डी.)पी.जी.डी.एम.सी.एच. ने 87 मरीजों को की निशुल्क जांच की एवं खान-पान रहन-सहन की जानकारियां भी दी। शिविर में सिमलिया,रिंगरोड, गोविंद नगर, ललित ग्राम कॉलोनी,रवि स्टील आदि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों ने अपने बीमारियों की जांच कराई। कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, पौष्टिक नाश्ता आदि वितरण,एवं कोरोनाकाल में सराहनीय कार्य करनेवाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया एवं महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क का लोकार्पण मुख्यअतिथि श्री संजय सेठ जी ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा शर्मा ने किया। शिविर आयोजन के लिए मुख्यअतिथि संजय सेठ ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को बधाई दिए एवं कहा स्वास्थ्य ही धन है वहीं डॉक्टर हुसैन ने कहा अभी के समय अपनी कोई भी बीमारी ना छुपाए,जरा भी तकलीफ हो तो यथाशीघ्र नजदीकी डॉक्टरों से संपर्क करें और अपना इलाज कराएं। पौधा वितरण एवं पौधों की रक्षा करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।
0 Comments