टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र स्थित कल्याणपुर पंचायत के दुंदुआ गांव निवासी मसोमात यशोदा देवी टूटे हुए कच्चे घर में रहने के लिए मजबूर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई भारी बारिश में घर का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया । महिला के पति स्व लालो महतो की आकस्मिक मौत 20 वर्ष पूर्व हो गई थी, तब से संघर्षों से दो जून की रोटी के जुगाड में हमेशा अभावग्रस्त रही।7 वर्ष पूर्व ऋण महाजन कर अपनी पुत्री कुंती कुमारी का विवाह किया,आर्थिक हालातों से वह कभी उबर नहीं पाई। बावजूद सरकारी तंत्र के उपेक्षाओं का दंश भी उसे झेलते रहना पड़ा। गरीबों के लिए सरकार द्वारा आवंटित अनाज और आवास दोनों से अबतक वंचित रह गई। महिला का कहना है कि उनकी समस्या को किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।दुखे मन से कहती है कि पता नहीं गरीबों के लिए सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ कहां चला जाता है! वहीं समाजसेवी जितेन्द्र महतो एवं जानकी महतो ने महिला के घर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होने के पश्चात कहा कि महिला का आर्थिक हालात चिंताजनक है। जर्जरावस्था में स्थित कच्चा घर गिरने से कभी भी बड़े अनहोनी घटित हो सकती है। उन्होंने संबंधित उच्चाधिकारियों से त्वरित संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
0 Comments