रांची की चर्री देवी बनीं कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के 2021 रबी संस्‍करण की महिला किसान चैंपियन

रांची की चर्री देवी बनीं कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स 

के 2021 रबी संस्‍करण की महिला किसान चैंपियन

 महिंद्रा के कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स, व्‍यक्तियों और संस्‍थाओं 

को कृषि एवं संबंधित सेवाओं के लिए उनके असाधारण 

योगदान हेतु दिये जाते हैं

सम्‍मानों के दूसरे संस्‍करण में 11 राष्ट्रीय पुरस्कार दिये गये









रांची, 06 सितंबर, 2021: महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर, जो भारत के अग्रणी ट्रैक्‍टर निर्माता हैं और महिंद्रा ग्रुप के घटक हैं, ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के दूसरे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा कर दी है। अवार्ड के रबी 2021 संस्‍करण में उन किसानों व संस्‍थानों को सम्‍मानित किया गया जिन्‍होंने पिछले रबी के मौसम में कृष-ई पद्धतियों को अपनाया और अपने खेतों एवं जिंदगियों में दृश्‍यमान प्रभाव प्रदर्शित किये और इस प्रकार, उनकी प्रति एकड़ आमदनी में वृद्धि हुई।

खरीफ और रबी मौसमों के छमाही इवेंट, कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स से उन किसानों और संस्‍थाओं को सम्‍मानित किया जाता है जिन्‍होंने सीमाओं को बिना स्‍वीकारे, वैकल्पिक सोच का आसरा लेते हुए स्‍वयं को सामान्‍य से ऊपर उठाया है और कृषि क्षेत्र में अपनी राइज जर्नी में सकारात्‍मक बदलाव को गति दी है। 5 श्रेणियों के अंतर्गत विजेताओं को 11 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिये गये। पूरे भारत के 45 कृष-ई सेंटर्स के किसानों ने अवार्ड के रबी 2021 संस्‍करण में हिस्‍सा लिया था।
क्षेत्रीय राउंड के प्रतिभागी किसानों के विजेताओं को निम्‍नलिखित श्रेणियों में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के लिए नामित किया गया है:
· तकनीक चैंपियन
· महिला किसान चैंपियन
· युवा किसान चैंपियन
· रेंटल पार्टनर चैंपियन

इस मौके पर, रमेश रामचंद्रन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एफईएस स्‍ट्रेटजी एंड एफएएएस, एमएंडएम लिमिटेड ने कहा, ''हमें कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के 2021 रबी संस्करण के विजेताओं की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इन पुरस्कारों के माध्यम से, हम उन किसानों और कृषि उद्यमियों को सम्‍मानित करना चाहते हैं जिन्होंने नई कृषि तकनीकों और मशीनीकृत समाधानों सहित आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर 'प्रति एकड़ आय' में वृद्धि का प्रदर्शन किया है। ये कृष-ई चैंपियन प्रगतिशील खेती के दूत होंगे जो साथी किसानों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। यह उत्प्रेरक प्रभाव है जिसे हम बनाना चाहते हैं।''
'एक्‍सपर्ट तकनीक. नये उपाय. परिणाम दिखाये' - की टैगलाइन वाला, कृष-ई महिंद्रा का फार्मिंग ऐज ए सर्विस (एफएएएस) व्‍यावसायिक खंड है जो किसानों के लिए प्रगतिशील, किफायती एवं सुलभ तकनीकी सेवाओं के लिए है। इसका उद्देश्‍य एग्रोनॉमी एडवाइजरी, किराये के उन्‍नत कृषि उपकरणों की सुलभता एवं आधुनिक प्रेसिजन फार्मिंग समाधानों के जरिए संपूर्ण फसल चक्र में डिजिटल सेवाओं के माध्‍यम से किसानों की आय में वृद्धि करना है। पूर्वोक्‍त सभी समाधान संपूर्ण कृषि लागत को घटाने और फसल पैदावार बढ़ाने एवं किसानों की आय में वृद्धि करने पर केंद्रित है।
अब कृष-ई सेंटर्स देश भर में कई महिंद्रा डीलरशिप्‍स के अंग बन चुके हैं, ये सेंटर्स किसानों को निम्‍नलिखित सेवाएं आसानीपूर्वक सुलभ करायेंगे -
· स्‍मार्ट फोन ऐप्‍स के जरिए वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में परामर्श

· मृदा परीक्षण सुविधाएं

· तकनीक या डेमो प्‍लॉट्स - सर्वोत्‍तम कृषि पद्धतियों को प्रदर्शित करना और प्रभाव का वैधांकन

· फार्म इक्विपमेंट रेंटल समाधान जिसमें ट्रैक्‍टर्स, हार्वेस्‍टर्स और अन्‍य कृषि उपकरण की बिक्री एवं सर्विस शामिल है

· एआई और आईओटी का उपयोग करके प्रेसिजन फार्मिंग समाधान

· क्रॉप इनपुट जैसे कि बीज एवं रसायन की बिक्री

· ड्रिप इरिगेशन उपकरण

Post a Comment

0 Comments