गांव के विद्यार्थियों ने झारखंड का नाम देश में रोशन रौशन किया है : सुजीत कुमार

गांव के विद्यार्थियों ने झारखंड का नाम देश में 

रोशन रौशन किया है : सुजीत कुमार







आज दिनांक 11 सितंबर 2021 को साइन क्लासेस छाताटुंगरी एवं छात्र क्लब ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में गणेश चतुर्थी एवं शिक्षक दिवस समारोह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छाताटुंगरी चटकपुर में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन कोचिंग सेंटर के निदेशक कन्हैया कुमार एवं क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर मुख्यअतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब रांची ग्रेटर एम.जे.एफ.लायन सुजीत कुमार, झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला के अध्यक्ष संतोष कुमार,अशोक शर्मा,चटकपुर मुखिया रीना कच्छप, समाजसेवी जितेंद्र तिवारी, राजेश लोहरा, छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक नीतू सिंह मौजूद थे।

महोत्सव का आयोजन तीन चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में श्रीगणेश वंदना, श्रीगणेश पूजन, प्रसाद वितरण एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पअर्पित दूसरे चरण में गांव के बच्चों के बीच मास्क, सैनिटाइजर,पाठ्य सामग्री, ब्रैड, बिस्कुट आदि वितरण एवं तीसरे चरण में पौधारोपण,पौधावितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन पिंटू शर्मा,अतिथि सेवा कोचिंग सेंटर के अभिषेक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन किशन कुमार ने किया। लायन सुजीत कुमार ने कहा गांव अनेक विद्यार्थियों ने झारखंड का नाम देश में रोशन किया है आप खूब पढ़े और आगे बढ़े मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। नीतू कुमारी ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित एवं खानपान,रहन-सहन की जानकारियां दी। संतोष कुमार ने जीवन में पर्यावरण के महत्व को बतलाया। सुनील कुमार एवं कुमारी पूनम ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जीवनी को बतलाया।बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजपुरी गीत,नाटक द्वारा अतिथियों का मन बहलाया। सुरक्षाकीट एवं पौधारोपण कार्यक्रम बूटी मोड़, कोकर एवं चटकपुर में किया गया। भक्ति गीत द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Post a Comment

0 Comments