स्व.उदयशंकर ओझा श्रमिकों के कल्याण के लिए हमेशा आगे रहते थे : शिव किशोर

स्व.उदयशंकर ओझा श्रमिकों के कल्याण के लिए

 हमेशा आगे रहते थे : शिव किशोर







आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को * छात्र क्लब श्रमिक कल्याण मंच *के संरक्षक स्वर्गीय उदय शंकर ओझा जी के स्मृति में जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनीटाइजर, पौष्टिक भोजन एवं पौधारोपणकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा ओझा जी श्रमिकों के कल्याण के लिए हमेशा आगे रहते थे,श्रमिकों को वे अपने परिवार का सदस्य मानते थे।सरस्वती पूजा,दुर्गा पूजा, राम नवमी पूजा आदि के शांतिपूर्ण आयोजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी।वे विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं नामांकन में हर संभव मदद करते थे साथ ही वे बच्चे,बूढ़े,युवा एवं सभी वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय भी थे।कार्यक्रम का आयोजन चटकपुर,पिस्कामोड़ मधुकम में किया गया।इस मौके पर क्लब के संरक्षक सुमित कुमार साहू, राजीव चौरसिया उर्फ चिंटू,रविंद्र शर्मा, विजय कुमार चौधरी,सुबोध कुमार शर्मा, सुभाष कुमार,नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।क्लब द्वारा उनके स्मरण में श्रद्धांजलि गीत गाकर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments