निर्भया स्क्वायड व सुरक्षा सखी ने मनाया टीचर्स डे

निर्भया स्क्वायड व सुरक्षा सखी ने मनाया टीचर्स डे



प्रताप नगर - माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मैं निर्भया स्क्वायड सुरक्षा सखी की आदरणीय श्रीमती एडिशनल सुनीता जी मीणा कमीशनरेट के निर्देश अनुसार टीचर्स डे मनाया । जिसमे निर्भया स्क्वायड की महिला कांस्टेबल श्रीमती रीना जागा व संतोष ने सुरक्षा सखी के महत्व के बारे मैं बताया । इनके साथ इनकी सुरक्षा सखियो मैं राजस्थान राज्य महिला आयोग जिला महिला मंच की पूर्व सदस्य व नारी संगम संस्था की फाउंडर पुनीता शर्मा, रंजू जैन ( प्रिंसिपल ) , अंशु बिमलेश, द्रोपदी, सुनीता, अनिता, ममता, लक्ष्मी, मधु, संतोष, संतोष, मंजू जी ने निर्भया स्क्वायड की कार्य शैली के बारे मैं बताया । इनमे हमारे समाज सेवी हेमंत शर्मा ने भी सहयोग किया व निर्भया स्क्वायड सुरक्षा सखियो की भी सहराना की !
अजय कुमार उपाध्याय

Post a Comment

0 Comments