हरिवंश चौधरी ने आवास में हुए धांधली को
लेकर जिलाधिकारी को सौंपा पत्र
बलिया। हरिवंश चौधरी पुत्र स्व0 दिलराम चौधरी ग्राम-शाहपुर, पोस्ट- साहोडीह का रहने वाले हैं। क्षेत्र पंचायत – बेरूआरबारी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर की जॉच के लिए आपके द्वारा दिनांक 18-03-2020 को आदेश निर्गत किया गया है जिसमें त्रिस्तरीय जॉच कमेटी द्वारा केवल सोलिंग कार्य एवं इन्टरलाकिंग कार्य का ही जाँच
किया गया है जिससे ग्राम पंचायत शाहपुर की सम्पूर्ण जॉच अधूरा है। जबकि द्वारा सूचना के अधिकार के अन्तर्गत पाँच वर्ष का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त करके पूर्व में ही आपके यहाँ प्रस्तुत किया गया है उसके बाद भी आपके द्वारा बनाई गई कमेटी द्वारा अधूरा जॉच किया है। जो भी जॉच अधूरा है उसका विवरण पुनः आपके यहाँ सिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 262 लाभार्थियों को चेक निर्गत किया गया है जिसमें मौके पर 100 शौचालय का भी निर्माण नहीं कराया गया है।56 ऐसे लाभार्थी हैं जिनको डबल चेक निर्गत किया गया है जिसका विवरण संलग्न किया गया है।5 गौशाला बनाया गया है जिसमें एक भी गौशाला का निर्माण मानक केअनुरूप नहीं कराया गया है।जो भी आवास बनाये गये हैं उसमें एक भी आवास का निर्माण मानक के अनुरूप नहींं है।दो लाख रूपया हैंण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष के हिसाब से भुगतान किया गया है जबकि मौके पर एक भी हैण्ड पम्प मरम्मत का कार्य किसी भी वर्ष में नहीं कराया गया है।चालीस लाख रूपये का भुगतान अन्य मद से निकाला गया है. जिसकी सूचीवार प्रार्थना-पत्र
में संलग्न किया गया है जिसका सम्पूर्ण भुगतान गलत प्रक्रिया से निकाला गया है।अतः निर्गत आदेश का अनुपालन सूचीवार जॉच करे।
अजय कुमार उपाध्याय
0 Comments