आधुनिक सुविधाओं से युक्त (टी. वी.एस.रेडर) TVS Raider मोटरसाइकिल का हुआ लॉन्चिंग

आधुनिक सुविधाओं से युक्त (टी. वी.एस.रेडर) 

TVS Raider मोटरसाइकिल का हुआ लॉन्चिंग









आज दिनांक 30 सितंबर 2021 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के सामने 4 S ऑटोमोबाइल्स शोरूम में टी.वी.एस.रेडर(TVS Raider)125 cc मोटरसाइकिल का लॉन्चिंग शोरूम के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, एवं सरोज अग्रवाल ने संयुक्तरूप से भगवान विश्वकर्मा जी के जयकारे के साथ किया। इस मौके पर टी.वी.एस कंपनी के एरिया मैनेजर उग्रेस कुमार, टेरिटरी मैनेजर अभिमन्यु कुमार एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।
एरिया मैनेजर उग्रेश कुमार ने बताया विश्व की प्रसिद्ध दोपहिया एवं तीनपहिया वाहन निर्माता कंपनी टी.वी.एस.युवा पीढ़ी एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 125 सी. सी.का टी.वी.एस.रेडर मोटरसाइकिल का निर्माण किया है जिसमें एल.सी.डी. डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टीपल राईड मोड्स,आधुनिक इंजन, मोनोशॉक सस्पेंशन, हेलमेट रिमाइंडर,साइड स्टैंड इंडीकेटर, आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला अंडरसीट स्टोरेज आदि आदि सुविधाएं हैं। इस वाहन में फुली कंप्यूटराइज मीटर लगे हुए हैं एवं चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments