नि: शुल्क सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का
उद्धघाटन चतरा परिषद से शुभारंभ
ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टंडवा :-( चतरा ) भारतीय उज्जवल विकास केंद्र NGO द्वारा निःशुल्क सैनिटाइजर करवाने के लिए आरम्भ किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में वीर बंधु विकास केंद्र के सचिव श्रीमति सुमित कक्षप , चतरा से भाजपा संसाद प्रतिनिधि अजय सिंह , चतरा भाजपा ग्रमीण मंत्री लालधारी साव, टंडवा उत्तरी जिला परिषद दुलारचंद साव एंव भारतीय उज्जवल विकास केंद्र के साचिव सचिन कुमार शर्मा द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया । संस्था के सचिव कुमार शर्मा ने डोर टू डोर सैनीटाइजर करने का संकल्प लिया तथा घोषणा किए ।
संस्था के अध्यक्ष अब्दुल अंसारी एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साव द्वारा कार्य को आगे बढ़या गया । इस नेक कार्य में सहयोगी :- बनवारी राणा ,दीपक साव , लालन साव ,अमित कुमार , टेकलाल राणा , तपेश्वर राम कुलदीप महतो अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 Comments