एनटीसीपी से त्री- सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित
रैयतों का टीम सीएमडी से मिलने पहुंचा दिल्ली
शशि पाठक
टंडवा (चतरा): एनटीपीसी से विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित रैयतों का चार सदस्यीय टीम गुरुवार को के एनटीपीसी के सीएमडी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा। जहां दिल्ली पहुंचकर एनके एसटीपीपी के एचआर निदेशक डीके पटेल से मुलाकात किए और 290 दिनों से तीन सूत्री मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना एवं अनशन तथा उपायुक्त महोदय चतरा के द्वारा दिनांक 16 सितम्बर को लिए गए निर्णय समेत तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा ।जिसमें एनके एसटीपीपी के एचआर निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर हम लोग गंभीर हैं और बहुत हीं जल्द निर्णय ले लिया जाएगा । सीएमडी से मिलने के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि सीएमडी से बात कर आप लोगों को मिलाया जाएगा। विस्थापित विकास संघर्ष समिति के चार सदस्य टीम में तिलेश्वर साहू कृष्णा साहू धनंजय सोनी तथा जतु गोप शामिल हैं। आगे ऊर्जा मंत्री भारत सरकार तथा ऊर्जा सचिव भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री के पीएमओ से भी मिलने की बातें कही गई है।
0 Comments