प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया शिविर,
मौजूद रहे डीएओ
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएम किसान के लाभुक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने हेतु शिविर लगाया गया।इस बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी अशोक शर्मा एवं संचालन जनसेवक रोहित कुमार द्वारा किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बैंक अधिकारियों एवं कृषक मित्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सरलता से समाधान करते हुवे उन्होंने कहा कि आवेदित किसानों द्वारा स्व- घोषणा पत्र में राजस्व कर्मचारी या पंचायत सेवक द्वारा जांचोपरांत आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। ऋण बकायेदारों,आयकरदाताओं को छोड़कर सभी को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं एक लाख तक के ऋण सुगमतापूर्वक देने की बातें कही गई जिसपर उपस्थित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों नें भी अपनी सहमति जताई। वहीं डीएओ श्री शर्मा नें मिश्रोल ग्रामीण बैंक प्रबंधक की गैर- मौजूदगी पर क्षोभ प्रकट किया। मौके पर उपस्थित लोगों में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक शर्मा, जनसेवक रोहित कुमार, एटीएम (सहायक तकनीकी पदाधिकारी) जयंत कुमार एवं चंद्रभूषण कुमार गुप्ता,बीओआइ प्रबंधक राकेश कुमार, शुभम कुमार, राजस्व कर्मचारी सतीश प्रसाद गुप्ता,रेहमनी अम्बष्ट, कृष्ण कुमार सिंह, शंकर रविदास, कृष्णा कुमार सिंह,कृषक मित्र संघ प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह,मोहन कुमार,उदय पाण्डेय, महेंद्र महतो, बसन्त राणा सहित अन्य शामिल थे।
0 Comments