बहुत जल्द समिति के प्रतिनिधिमंडलो की
बैठक उपायुक्त राँची एवं नगर आयुक्त के साथ
होगी : श्री बंधु तिर्की
आज दिनांक 25.10.2021 दिन सोमवार को जन कल्याण समिति मिसिर गोंदा के तत्वाधान में एक बैठक रखी गयी । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर के विधायक श्री बंधु तिर्की जी उपस्थित रहे । श्री बंधु तिर्की ने कहा कि यह तालाब मिसिर गोंदा एवं हातमा मौजा के आस्था से जुड़ा हुआ है । मौजा के करम पूजा , सरहुल पूजा मंडा पूजा शादी विवाह एवं विभिन्न पूजा पद्धति , परंपरा इसी तालाब से शुभारंभ किया जाता है। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने श्री बंधु तिर्की जी को तालाब की साफ सफाई एवं पीसीसी रोड निर्माण को लेकर मांगपत्र भी सौंपा है ।
राँची जिला कांग्रेस के श्री सुरेश बैठा ने कहा कि इस तालाब को बचाने के लिए सभी लोगो को एकजुट होने की जरूरत है और भू माफियों को खदेड़ने को भी तैयार रहे ।मुख्य पहान श्री जगलाल पहान ने कहा कि इस तरह की धार्मिक परंपरा की तालाब को अतिक्रमण मुक्त करना हम सभी ग्रामवासियों का कर्तव्य है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री नारायण उराँव( गुट )ने कहा कि राज्य में हर तरफ धार्मिक सामाजिक व्यवस्था की जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है इस गोंदा तालाब को बचाने के लिए भी लड़ाई जारी है जिला कार्यवाहक सचिव झामुमो के डॉ हेमलाल मेहता ने कहा कि सरकार नदी तालाब को बचाने के लिए काफी गंभीर है जल्द इस तालाब का सुंदरीकरण किया जायेगा। केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री शिवा कच्छप ने कहा कि इस तालाब को बचाने के लिए लगभग 11 वर्ष पहले कॉंके रोड जाम किया गया था किसी भी हाल में तालाब को छीनने नही दिया जाएगा । केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा गुट ने कहा कि सभी ग्रामवासी को एकजुट रहने की जरूरत है किसी भी हाल में गोंदा मौजा के सामाजिक धार्मिक तालाब को लूटने नही दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजा के पहान राजा श्री बिरसा पहान जी , चम्पा कुजूर , अजित भूतकुमार , कमल लकड़ा , सोमा लकड़ा , प्रदीप मिर्धा जी , जग्गनाथ उराँव , एतवा मुंडा , अजय उराँव ,मंगा उराँव , सुशील उराँव , , मंगरु उराँव , झेले पहान , राजेश तिर्की , राज तिर्की , अनिल उराँव ,राजा उराँव , विष्णु मिर्धा , आशीष लकड़ा , सोनू तिर्की , रोशन तिर्की , निरंजन उराँव , बिनोद राम , बुधनु उराँव , अविनाश कुमार , प्रदीप लकड़ा , आकाश तिर्की ,कामेश्वर बैठा , बिमल उराँव बसंती कुजूर , कोयली उराँव एवं समस्त ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
0 Comments