किसान क्रेडिट कार्ड के लिए त्रुटि संधारण शिविर आज

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए त्रुटि 

संधारण शिविर आज





शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड कार्यालय में पीएम किसान लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत हेतू उपायुक्त के माध्यम से निर्गत पत्र ज्ञापांक 727 दिनांक 22/10/21 के माध्यम से लंबित आवेदनों के निराकरण का निर्देश दिया गया है। पत्र में 27 अक्टूबर मंगलवार की तिथि निर्धारित की गई है जिसमें सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होकर त्रुटियों के निराकरण करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में हीं कैंप लगाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा पीएम योजना के लाभार्थी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड से शत-प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया जाता है कि कृषक मित्रों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को अधिकारियों द्वारा समुचित जांचोपरांत संग्रहित कर संबंधित बैंकों को भेजा गया था। बावजूद त्रुटियों का हवाला देकर भारी पैमाने पर आवेदनों को एकमुश्त लौटा दिए जाने के कारण अनेकों योग्य किसान लाभ प्राप्त करने से वंचित हो जा रहे थे।अब उपायुक्त के इस पहल से किसानों की आशाऐं जीवन्त हो उठी हैं।

Post a Comment

0 Comments