झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन अफीजुल हसन जी ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दूसरे 

दिन अफीजुल हसन जी ने हर संभव सहायता 

का दिया आश्वासन








दूसरे दिन रांची सांसद, कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ,महागामा विधायक बिहार समेत अनेक गणमान्य लोगों ने की शिरकत
रांची : आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन शनिवार 2021 राज भवन स्थित ऑड्रे हाउस में चल रहे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख,राज्य के कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन, राजधानी सांसद संजय सेठ वरिष्ठ साहित्यकार महुआ माजी, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू,शोभा यादव, दया शंकर वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोगों ने आकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
आज दूसरे दिन सत्यजीत शर्मा विशाल सिन्हा रोहिताश्व शर्मा पंकज सिन्हा शशि भूषण जगन्नाथ विश्वास मनीष सिंह अनुभव अंकुश राज अभिषेक सिंह श्री पूर्णचंद्र की फिल्मों का फिल्मांकन के साथ-साथ राजीव प्ले गिरगिट समेत अनेक नाटकों का मंचन किया गया।
आज के कार्यक्रम में आयोजन समिति की तरफ से ऋषि प्रकाश मिश्रा,आकाश सिन्हा,आरिफ नसीर भट्ट,कलीमुल्लाह कबीर, अनिल सिंह, रविंद्र कौर,पंकज कुमार, कुंदन मिश्रा श्रेया सिंह राजपूत, अजय राय, अनिल राम , विजय दत्त पिंटू , जयप्रकाश समेत अन्य सदस्यों की भागीदारी रही।उक्त आशय की जानकारी विजरदत्त पिंटू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Post a Comment

0 Comments