अमन साहू गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार

अमन साहू गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार






शशि पाठक

टंडवा (चतरा) : टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में विगत दिनों 29/08/21 को आरकेटीसी कैंप में हुए बमबारी और गोलीबारी करने वाले कुख्यात अपराधिक गिरोह अमन साहू गैंग के दो सदस्य शनिवार को गिरफ्तार करते हुवे कांड संख्या 169/2021 धारा 25(1- बी) ए /26/35 दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि टंडवा थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल के टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र के उडसू मोड़ के समीप से दोनों को गिरफ्तार किया है। बीते कुछ दिनों से ये लोग लगातार अपने गिरोह के निर्देशों पर घूम-घूमकर कोयला व्यवसाईयों को रेकी कर रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी क्रम पुलिस नें गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियों के पास‌ से 7.65 बोर के एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग के मन्डईकला निवासी मो०आसिफ खान व संदिप कुमार सिन्हा शामिल हैं। सभी अपराधकर्मियों से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। बतातें चलें अभी तक अमन साहू के आठ गुर्गे पुलिस के गिरफ्तार कर चुकी हैं । छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह पुअनि अशोक कुमार टंडवा,पुअनि अमर कुमार महतो राजपुर थाना,पुअनि विनोद कुमार वशिष्ठनगर थाना सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments