परमेश्वर महतो को मिली जमानत :बालू माफियाओं ने दर्ज कराया था केस

परमेश्वर महतो को मिली जमानत :बालू

 माफियाओं ने दर्ज कराया था केस







पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रांची आरपीआई पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेशवर महतो को मिली अग्रिम जमानत l श्री महतो ने इस पर न्यायालय पर भरोसा जाते हुए इसे असत्य पर सत्य की जीत बतलाया है। ज्ञात हो कि गत 30 अगस्त 2021को अवैध बालू लदे हाईवा ट्रक मालिकों ने बुंडू थाना में 58/2021 कांड संख्या दर्ज कराया थाl परमेश्वर महतो ने आगे कहा कि आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है . तमाड़ प्रखंड के "कूबासाल" सड़क निर्माण की बैठक मे शामिल होकर श्री महतो वापस बुंडू होते हुए सुनाहांतु जा रहे थे .इस क्रम में बालू माफियाओं के साथ भिड़ंत हुआ . उपाध्यक्ष परमेशवर महतो ने कहा भ्रष्टाचार के विरोध में वो ग्रामीणों के साथ खड़ा हैं . वहीं दूसरी ओर प्रदेश उपाध्यक्ष ललित महतो ने तमाड़ प्रखंड के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का "पंचायत चुनाव" 2021 को लेकर दौरा किया . उन्होंने अड़की प्रखंड से सटे हुए पंचायतों का दौरा किया . उन्होंने आगे कहा आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं . सरकारी योजनाओं की सूध लेने वाले कोई भी प्रखंड पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं .

Post a Comment

0 Comments